
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के मध्य विद्यालय धनपाल टोला में बुधवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने हर किसी को भावुक कर दिया। विद्यालय की शिक्षिका सोनाली कुमारी के ट्रांसफर की खबर सुनते ही पूरे विद्यालय का माहौल गमगीन हो गया। बच्चों और शिक्षकों ने उन्हें आंसुओं के बीच विदाई दी।
सम्मान और विदाई का अनोखा दृश्य
विद्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में प्रधानाध्यापक मंटू प्रसाद मंडल समेत अन्य शिक्षकों ने सोनाली कुमारी को अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया। छात्राओं ने उन्हें फूल-मालाओं से सजाकर विदाई दी। लेकिन जैसे ही बच्चों को यह पता चला कि उनकी प्रिय शिक्षिका अब विद्यालय छोड़कर जा रही हैं, उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
बच्चों का रोना देखकर भावुक हुईं सोनाली मैम
छोटे-छोटे बच्चे सोनाली मैम से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगे। कई बच्चे बार-बार यही कह रहे थे कि “मैम, आप हमें छोड़कर मत जाइए।” यह दृश्य देखकर सोनाली कुमारी भी खुद को रोक नहीं पाईं और बच्चों को गले लगाकर भावुक हो गईं। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो किसी मां और बच्चों के बीच बिछड़ने का दर्द सामने आ गया हो।
पहली पोस्टिंग की यादें ताजा
सोनाली कुमारी ने बताया कि उनकी पहली पोस्टिंग 22 नवंबर 2023 को इसी विद्यालय में हुई थी। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के बच्चों, ग्रामीणों और सहकर्मी शिक्षकों से मिला अपार स्नेह और सहयोग उन्हें जीवनभर याद रहेगा। सोनाली मैम ने भावुक होकर कहा – “धनपाल टोला विद्यालय मेरे लिए सिर्फ कार्यस्थल नहीं, बल्कि मेरा दूसरा घर बन गया था।”
ग्रामीण और शिक्षक भी हुए भावुक
विदाई समारोह में शामिल ग्रामीणों और शिक्षकों ने भी कहा कि सोनाली कुमारी ने विद्यालय में अपनी मेहनत और लगन से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। उनकी सादगी, समर्पण और बच्चों के प्रति प्रेम ने सभी के दिल में खास जगह बना ली है।