
Bhagalpur News: भागलपुर जिले में बुधवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब बड़ी संख्या में होमगार्ड जवान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए। जवानों ने समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी जवानों का कहना था कि वे बिहार पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विधि-व्यवस्था संभालते हैं। अपराध नियंत्रण से लेकर चुनावी ड्यूटी, वीआईपी सुरक्षा से लेकर आपदा प्रबंधन तक हर जिम्मेदारी निभाते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सुविधाओं और वेतन में बराबरी का हक नहीं दिया जा रहा है।
कोर्ट के आदेश का हवाला
जवानों ने बताया कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने स्पष्ट किया है कि समान काम के लिए समान वेतन मिलना चाहिए, लेकिन 2018 के बाद से सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की है। उनका आरोप है कि सरकार बार-बार आश्वासन देती है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
आंदोलन को बताया “करो या मरो की लड़ाई”
प्रदर्शन के दौरान गुस्साए जवानों ने साफ चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे अपनी राइफल और गोली सरकार को लौटा देंगे और पटना में आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। जवानों का कहना था कि अब यह आंदोलन उनके लिए “करो या मरो की लड़ाई” बन चुका है।
सरकार पर दबाव बढ़ाने की रणनीति
जवानों ने आगे कहा कि बिहार पुलिस की तरह ही उन्हें भी समान वेतन और सुविधाएँ मिलनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार अनदेखी के कारण उनका धैर्य टूट चुका है। इस बार वे तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक सरकार उनकी मांगों को मान नहीं लेती।
इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
होमगार्ड जवानों का यह विरोध प्रदर्शन देखते ही देखते उग्र होता चला गया। इलाके में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और स्थिति पर काबू पाने के लिए स्थानीय पुलिस बल को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी।