
भागलपुर: भागलपुर विधानसभा क्षेत्र (संख्या 156) में जनसुराज पार्टी की ओर से “बिहार बदलाव सभा” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गुमटी नंबर 12 के पास स्थित सेंट जेवियर स्कूल, शंकर कॉम्प्लेक्स के परिसर में आयोजित हुआ। इस सभा का नेतृत्व भागलपुर विधानसभा से संभावित प्रत्याशी निशा भारती ने किया।
सभा में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। मंच पर जनसुराज पार्टी के नगर अध्यक्ष छोटेलाल साह, विधानसभा संयोजक मोहम्मद नियाज़, कोर कमिटी सदस्य अनुज सिंह, युवा संयोजक पीयूष मिश्रा, महिला सदस्य शबनम आज़म और जिला महिला अध्यक्ष कविता राय मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए संभावित प्रत्याशी निशा भारती ने कहा कि भागलपुर समेत पूरे बिहार में भ्रष्ट राजनीति और कमजोर प्रशासन ने जनता को निराश किया है। उन्होंने जनता से अपील की कि समय आ गया है जब बिहार की तस्वीर और तकदीर बदलनी होगी। निशा भारती ने इस चुनाव को “जनता बनाम भ्रष्ट व्यवस्था” की लड़ाई बताया और लोगों से जुड़ने का संकल्प दोहराया।
जनसुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि जनता अब परिवर्तन के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी साफ-सुथरी राजनीति और पारदर्शी शासन के बल पर इस बार सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि उनकी पार्टी बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुशासन को प्राथमिकता देगी।
सभा में मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी पार्टी की विचारधारा और नीतियों को जनता के सामने रखा। सभी नेताओं ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सत्ता पाने की नहीं बल्कि बिहार नव निर्माण की है। उनका उद्देश्य है कि हर नागरिक को उसका हक़ और सम्मान मिले तथा प्रशासनिक तंत्र को जनहितकारी बनाया जाए।
“बिहार बदलाव सभा” के माध्यम से जनसुराज पार्टी ने भागलपुर की जनता को यह संदेश देने का प्रयास किया कि बिहार की राजनीति में अब नई सोच और नए विकल्प की ज़रूरत है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पार्टी के संदेश का समर्थन किया और सभा को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।