
Bihar News: सीतामढ़ी जिले की बथनाहा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए युवक दीपक कुमार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से कई आपराधिक सामान बरामद किए हैं।
घटना 20 अगस्त 2025 की है। मृतक दीपक कुमार टेम्पू चलाता था और उसी दिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा खोजबीन के दौरान उसका टेम्पू बथनाहा चौक पर खड़ा मिला और फोन स्विच ऑफ पाया गया। मृतक के पिता ने बथनाहा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में 22 अगस्त को उसका शव बथनाहा थाना क्षेत्र के कस्टम्स और बसतपुर के बीच स्थित नहर में बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर- II, सीतामढ़ी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी की और हत्या की गुत्थी सुलझाई। पुलिस जांच में यह सामने आया कि मृतक के चचेरे मामा नवीन कुमार और उसके साथियों ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
हत्या के पीछे की वजह पुराना पारिवारिक विवाद बताया गया है। आरोप है कि नवीन कुमार और हरिकेश कुमार ने मृतक को बुलाकर टेम्पू में बैठाया और अपने अन्य साथी कृष्ण कुमार के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार है:
- नवीन कुमार (30 वर्ष), पिता-विजय महतो, सानो-लक्ष्मीपुर, बथनाहा।
- हरिकेश कुमार (22 वर्ष), पिता-परसू राम सिंह, सानो-सत्यमा, बथनाहा।
- कृष्ण कुमार (20 वर्ष), पिता-रामसहाय सिंह, सानो-सत्यमा, बथनाहा।
पुलिस ने अपराधियों के पास से 05 मोबाइल फोन, लगभग 03 मीटर बिजली का तार और एक ECO स्कूल वैन (BR-01PB-2219) जब्त की है, जिसका इस्तेमाल घटना में किया गया था।
इस पूरे अभियान में थानाध्यक्ष बथनाहा धनंजन चौधरी के साथ तकनीकी शाखा, कस्टम्स और स्थानीय पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।