
भागलपुर: बिहार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली निःशुल्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत उपभोक्ताओं से संवाद कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के टाउन हॉल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम संसाधन विभाग के मंत्री एवं भागलपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जहां 1 करोड़ 89 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त 2012 को गांधी मैदान से मुख्यमंत्री ने यह संकल्प लिया था कि सभी को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को विशेष सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीब परिवार अपने बचत के पैसों का उपयोग अन्य आवश्यक जरूरतों में कर सकेंगे। मंत्री ने जीविका दीदी, सेविका, सहायिका और रात्रि प्रहरी के मानदेय में वृद्धि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने की जानकारी भी दी।
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि भागलपुर में कुल 4,58,000 बिजली उपभोक्ताओं में से 1,49,000 उपभोक्ताओं का विद्युत बिल शून्य आया है, जिससे उन्हें प्रत्यक्ष आर्थिक राहत मिली है। उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने बिजली को सड़क और पानी की तरह एक आधारभूत आवश्यकता बताया और कहा कि बिजली से शिक्षा, व्यवसाय, निवेश, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य गतिविधियों में तेजी आती है।
कार्यक्रम में कहलगांव के विधायक श्री पवन कुमार यादव भी उपस्थित थे। जिला मुख्यालय के अलावा जिले के 65 अन्य स्थलों पर भी इसी तरह संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस योजना के जरिए सरकार का लक्ष्य राज्य में आर्थिक और सामाजिक विकास को गति देना है।