
भागलपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब, हथियार और नशे के पदार्थों की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बबरगंज थाना पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग छापेमारी में 13.20 ग्राम ब्राउन शुगर, एक डिजिटल तराजू और तीन मोबाइल फोन बरामद करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पहली कार्रवाई में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महम्मदाबाद सुतरानगर निवासी रामगोपाल शर्मा अपने किराए के मकान से ब्राउन शुगर का धंधा कर रहा है। नगर पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में छापेमारी कर 10.45 ग्राम ब्राउन शुगर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल जब्त किए। मौके से रामगोपाल शर्मा सहित तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में बबरगंज थाना कांड संख्या 144/25 दर्ज किया गया।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस को सूचना मिली कि मोहद्दीननगर दुर्गा स्थान के पास राजा कुमार साह ब्राउन शुगर का धंधा कर रहा है। टीम ने छापेमारी कर 2.75 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ राजा कुमार साह को दबोच लिया। इस मामले में थाना कांड संख्या 145/25 दर्ज हुआ।
बरामदगी में कुल 13.20 ग्राम ब्राउन शुगर, एक डिजिटल तराजू और तीन मोबाइल शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में रामगोपाल शर्मा उर्फ राहुल, रोहित शर्मा, पियुष कुमार और राजा कुमार साह शामिल हैं। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भागलपुर पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।