
भागलपुर: जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोजपा रामविलास के प्रदेश सचिव विजय यादव लगातार सक्रिय हैं और पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। वे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं और जिला प्रशासन से लगातार समन्वय बनाकर राहत कार्यों को तेज करने की मांग कर रहे हैं।
विजय यादव ने बताया कि कई इलाकों में बाढ़ के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। ऐसे स्थानों पर उन्होंने तत्काल जिला प्रशासन से बात कर बिजली की व्यवस्था बहाल कराई। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन को सतर्क और तत्पर रहना चाहिए।
नाथनगर क्षेत्र के दौरे के दौरान विजय यादव ने स्थानीय विधायक की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हालांकि विधायक अस्वस्थ हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में उनके द्वारा किसी प्रतिनिधि को भेजा जाना चाहिए था, जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन सके और समाधान करवा सके। उन्होंने कहा कि विधायक की गैरमौजूदगी से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है और लोग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
विजय यादव ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें और राहत सामग्री, चिकित्सा सुविधा एवं सुरक्षित ठिकानों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोजपा रामविलास पार्टी हर समय जनता के साथ खड़ी है और इस संकट की घड़ी में उनका साथ कभी नहीं छोड़ेगी।