
भागलपुर सहित पूरे बिहार के लाभार्थियों को मिली बढ़ी हुई ₹1100 मासिक पेंशन की सौगात
पटना/भागलपुर: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज अपने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 12 लाख से अधिक पेंशनधारियों के बैंक खातों में ₹1247.34 करोड़ की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से हस्तांतरित की।
उन्होंने जुलाई माह से पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह करने की घोषणा के बाद दूसरी किस्त भी जारी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वृद्धजन, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं के लिए पेंशन राशि बढ़ाकर उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। जुलाई माह की पेंशन राशि पहले ही सभी लाभार्थियों के खातों में भेज दी गई थी, अब अगस्त माह की राशि भी समय से पहले हस्तांतरित कर दी गई है।
बिहार में संचालित प्रमुख सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएँ और लाभार्थी:
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना – 35,62,501 लाभार्थी, ₹391.98 करोड़ हस्तांतरित
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना – 6,35,553 लाभार्थी, ₹70.69 करोड़ हस्तांतरित
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना – 1,10,744 लाभार्थी, ₹12.68 करोड़ हस्तांतरित
- लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 8,74,433 लाभार्थी, ₹97.16 करोड़ हस्तांतरित
- मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना – 9,72,057 लाभार्थी, ₹107.58 करोड़ हस्तांतरित
- मुख्यमंत्री निःशक्तता पेंशन योजना – 5,03,557 लाभार्थी, ₹568.24 करोड़ हस्तांतरित
भागलपुर जिले का आंकड़ा
भागलपुर में कुल 3,20,076 पेंशनधारियों के खातों में ₹35,70,39,300 की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई। इसमें वृद्धावस्था, विधवा, निःशक्तता और लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना के सभी लाभार्थी शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव, जिला अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में पेंशनधारी लाभार्थी जुड़े। मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से समय पर बैंक खाते की जाँच करने और पेंशन राशि का सही उपयोग करने की अपील की।