
भागलपुर: मदन अहिल्या महिला कॉलेज, भागलपुर के नव नियुक्त प्रधानाचार्य प्रो. अवधेश कुमार रजक से आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल औपचारिक भेंट के लिए पहुंचा। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने प्रो. रजक को कॉलेज का प्रधानाचार्य नियुक्त होने पर अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज की शैक्षणिक और प्रशासनिक विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी प्रधानाचार्य से बातचीत की। इस दौरान कॉलेज में छात्राओं की सुविधाओं को लेकर भी सुझाव दिए गए।
इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक विश्वास वैभव, पूर्व जिला संयोजक राहुल शर्मा, कॉलेज अध्यक्ष दीक्षा मिश्रा, पूर्व कॉलेज मंत्री दीपा भारद्वाज, कॉलेज सह मंत्री सीता, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख राजनंदनी, शिवनी, मौसम, अंशु, केसरी, अंकिता समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
छात्र संगठन ने नए प्रधानाचार्य से कॉलेज में छात्रहित को सर्वोपरि रखते हुए सकारात्मक बदलाव की अपेक्षा जताई और भविष्य में भी सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई।