
भागलपुर: भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ानाथ घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक 12 वर्षीय छात्र की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। मृतक की पहचान साहेबगंज निवासी रंजन दास के पुत्र प्रिंस के रूप में की गई है, जो छठी कक्षा में पढ़ता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रिंस मंगलवार सुबह स्कूल जाने के बहाने घर से निकला था, लेकिन दोस्तों के साथ बूढ़ानाथ घाट पहुंच गया। नहाने के दौरान वह गहराई में चला गया और किसी चीज़ में फंसकर डूब गया। आश्चर्यजनक बात यह रही कि उसके साथ मौजूद दोस्तों ने घटना के बाद किसी को सूचना नहीं दी और वहां से भाग गए।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची और करीब 6 घंटे की अथक कोशिशों के बाद प्रिंस का शव नदी से बाहर निकाला गया।
घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन सदमे में हैं और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि बाढ़ के मौसम में गंगा जैसे खतरनाक घाटों से दूरी बनाए रखें और बच्चों को विशेष निगरानी में रखें।
प्रशासन का संदेश: “गंगा नदी में जलस्तर इन दिनों लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में नहाने या खेलने के लिए घाटों पर जाना खतरनाक हो सकता है। अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों को अकेले घाट पर न जाने दें।”