
भागलपुर/सुल्तानगंज: सावन की अंतिम सोमवारी से ठीक पहले सुल्तानगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर सब्जी मंडी बाजार श्यामबाग स्थित श्यामा सिंह लाज में छापेमारी कर पुलिस ने 64.375 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि गश्ती के दौरान उन्हें सूचना मिली कि श्यामा सिंह लाज में अवैध रूप से शराब रखी गई है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस दल ने लाज पर छापा मारा, जहां बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है:
- अल्मोकर कुमार, पिता – मनोज चौधरी, निवासी – सिढ़ी घाट, सुल्तानगंज
- अंकुश कुमार उर्फ सोनू कुमार, पिता – विनोद सिंह, निवासी – मिर्जापुर, असरगंज, जिला मुंगेर
क्या-क्या शराब बरामद हुई?
बरामद की गई अंग्रेजी शराब में शामिल हैं:
- रॉयल स्टेट (375 ml) – 18 बोतल
- मैजिक मोमेंट (375 ml) – 47 बोतल
- रॉयल स्टेट (750 ml) – 5 बोतल
- मैजिक मोमेंट (750 ml) – 5 बोतल
- सीग्नेचर (750 ml) – 9 बोतल
- हाइलैंड व्हिस्की (5000 ml) – 1 बोतल
- इंपेयर ब्लू (375 ml) – 1 बोतल
कुल शराब की मात्रा: 64.375 लीटर
इसके साथ एक स्कूटी (BR10 AP 3239) भी जब्त की गई है।
छापेमारी टीम में कौन-कौन थे?
इस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष के साथ
- एसआई नवीन कुमार
- आशुतोष कुमार
- अरुण कुमार
की भूमिका प्रमुख रही।
थानाध्यक्ष का बयान
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया:
“सावन जैसे पवित्र माह में शराब तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लगातार कार्रवाई जारी है और शराब माफिया पर शिकंजा कसना हमारी प्राथमिकता है।”