
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रविवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने अपनी स्वरचित पुस्तक ‘Bihar Hai Taiyar – A Journey of Transformation 2005–2025’ की प्रथम प्रति भेंट की।
यह पुस्तक बिहार की विकास यात्रा के दो दशकों (2005 से 2025) का गवाह है, जिसमें राज्य के सामाजिक, आर्थिक और संरचनात्मक बदलावों को विस्तार से प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक में बताया गया है कि दूरदर्शी नेतृत्व, ईमानदार प्रशासन, और बिहारी जनमानस की अटूट इच्छाशक्ति के सम्मिलित प्रयासों से किस प्रकार राज्य में परिवर्तन संभव हो सका।
‘Bihar Hai Taiyar’ पुस्तक न केवल आंकड़ों और तथ्यों से भरपूर है, बल्कि इसमें विकास की उस मानसिकता और विज़न का उल्लेख है जिसने बिहार को नई पहचान और गति दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना, औद्योगीकरण और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में हुई प्रगति को इसमें प्रमुखता से दर्शाया गया है।
इस अवसर पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि यह पुस्तक आने वाली पीढ़ियों को बिहार के बदलाव की प्रेरणादायक कहानी बताएगी और राज्य के विकास में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में कार्य करेगी।