
भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर शाह टोला गांव में दबंगों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। किसान कुंदन कुमार ने खेत में भैंस से घास चरने से रोका तो गांव के ही पांच लोगों ने उस पर और उसके परिवार पर बर्बर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कुंदन का इलाज सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है।
पीड़ित किसान का आरोप: जान से मारने की धमकी भी दी गई
कुंदन कुमार द्वारा भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दिए गए आवेदन में गांव के मनीष यादव (25 वर्ष), पुतुल यादव, कुंदन यादव, घुटरा यादव और तुगनिया यादव को नामजद किया गया है। आरोप है कि इन सभी की भैंसें खेत में लगी घास को चरा रही थीं। जब किसान ने मना किया, तो उक्त लोगों ने उसे मार-मार कर अधमरा कर दिया।
कुंदन ने यह भी आरोप लगाया कि दबंगों ने धमकी दी कि अगर वह थाने में शिकायत करेगा तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
किसान का कहना है कि इस संबंध में पहले भी सन्हौला थाना में लिखित आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को दबंगों ने दोबारा हमला किया, जिसके बाद पीड़ित ने मजबूर होकर भागलपुर के एसएसपी को आवेदन सौंपा।
112 पुलिस दो बार पहुंची गांव, फिर भी दबंग बेलगाम
घटना के बाद 112 नंबर पुलिस टीम दो बार गांव पहुंची, लेकिन दबंगों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है।
अब निगाहें जिला प्रशासन पर
कुंदन कुमार ने एसएसपी को दिए आवेदन में कहा है कि यह घटना दूसरी बार हुई है और यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। अब देखना है कि वरीय पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत पहुंचने के बाद क्या ठोस कार्रवाई होती है।