
सुल्तानगंज, भागलपुर: श्रावणी मेला के 23वें दिन सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नवादा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब और अवैध हथियार बरामद किया है। इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नवनीश कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नवादा गांव में मनी कुमार उर्फ सिट्टु यादव के घर में शराब और हथियार का अवैध भंडारण किया गया है। सूचना के सत्यापन के बाद छापेमारी की गई।
छापेमारी में जो बरामद हुआ:
- एक देसी पिस्तौल
- दो जिंदा कारतूस
- 12 बोतल ब्लेंडर फुल (9 लीटर)
- 17 बोतल RS HOP (6.375 लीटर)
- 40 बोतल मैजिक मोमेंट हाफ (15 लीटर)
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी
छापेमारी के दौरान आरोपी मनी कुमार उर्फ सिट्टु यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह बरामदगी बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत एक गंभीर मामला मानी जा रही है।
छापेमारी दल में शामिल रहे अधिकारी
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, प्रणव कुमार, सिपाही वीरेंद्र कुमार, राज कुमार और अन्य बीएचजी जवानों की सक्रिय भूमिका रही।