
मालदा, 1 अगस्त 2025: भारतीय रेल के मालदा मंडल में आज से ‘स्वच्छता अभियान – 2025’ की शुरुआत हो गई है। यह अभियान देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 1 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा। इस दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, ट्रेनों और रेल कॉलोनियों में विशेष स्वच्छता गतिविधियां और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अभियान का औपचारिक उद्घाटन मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को प्रति सप्ताह 2 घंटे या प्रति वर्ष 100 घंटे स्वच्छता कार्यों के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती अनुपा घोष समेत वरिष्ठ शाखा अधिकारी व अनेक कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पान, गुटखा और तंबाकू से होने वाले स्वास्थ्य नुकसान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी अभियान चलाया गया। श्रीमती घोष ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की प्रवृत्ति को खत्म करने और स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया।
स्वच्छता और जन-जागरूकता कार्यक्रम मालदा टाउन, भागलपुर स्टेशन, DEMU शेड साहिबगंज और डीजल शेड जमालपुर में भी आयोजित किए गए, जिसमें सभी विभागों के कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
यह तीन माह तक चलने वाला अभियान न सिर्फ स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती देगा, बल्कि भारतीय रेल के हरित और स्वच्छ परिवेश की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा।