
भागलपुर (नवगछिया): गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा करारी गांव में गुरुवार सुबह हुई महिला की निर्मम हत्या के मामले को नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस ने आरोपी प्रकाश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध देशी कट्टा व खोखा भी बरामद कर लिया गया है।
नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गुरुवार सुबह करीब 8 बजे गोपालपुर थाना को सूचना मिली कि तीनटंगा करारी गांव में एक महिला को गोली मार दी गई है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया एवं स्थानीय थाना की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए उसे संरक्षित किया। साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तत्परता दिखाते हुए केवल दो घंटे में आरोपी को धर दबोचा।
हत्या के पीछे की वजह
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी प्रकाश मंडल मृतका मोनी देवी पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। वह लगातार मोनी देवी से मोबाइल नंबर मांग रहा था, लेकिन महिला द्वारा इसका विरोध किए जाने पर आरोपी ने गुस्से में आकर उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस की तत्परता सराहनीय
महज कुछ ही घंटों में अपराधी की गिरफ्तारी और घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी नवगछिया पुलिस की मुस्तैदी और अपराध के प्रति सख्त रुख को दर्शाता है। पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।