
पटना: फुलवारी शरीफ स्थित पटना एम्स में बीती रात एक विवादास्पद घटना सामने आई जब विधायक चेतन आनंद अपने समर्थकों के साथ मरीज से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एम्स गार्ड द्वारा उनके साथ कथित रूप से बदसलूकी की गई, जिसके बाद मामला गर्मा गया।
विधायक चेतन आनंद ने घटना को गंभीर मानते हुए फुलवारी शरीफ थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि गार्ड ने न सिर्फ उनके साथ असभ्य व्यवहार किया बल्कि उनके समर्थकों के साथ भी दुर्व्यवहार किया।
घटना की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी (वेस्ट) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बीते रात एम्स में दो पक्षों के बीच गालीगलौज और मारपीट की शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इनमें से एक पक्ष से डॉ. आयोशी सिंह ने लिखित शिकायत दी है, जबकि दूसरे पक्ष से एम्स प्रशासन की ओर से भी मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिटी एसपी ने स्पष्ट किया है कि जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद से एम्स परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, जनप्रतिनिधि के साथ हुए व्यवहार को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा शुरू हो गई है।