
पूर्व रेलवे मालदा मंडल: पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा 47वीं मंडलीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (DRUCC) की बैठक आज मंदार हॉल सभा कक्ष, मालदा में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक (DRM) मनीष कुमार गुप्ता ने की। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) शिव कुमार प्रसाद, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sr. DCM) मिस अंजन, DRUCC की सचिव सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक की शुरुआत में DRM ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए हाल के महीनों में मंडल स्तर पर किए गए यात्रियों के अनुकूल विकास कार्यों की विस्तृत प्रस्तुति दी। इस दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना, स्टेशनों पर लिफ्ट व एस्केलेटर की स्थापना, नवीन फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण, एलएचबी कोच की शुरुआत, आधुनिक ट्रेन सूचना बोर्ड और प्लेटफॉर्म सुधार कार्य जैसे अहम उपक्रमों की जानकारी साझा की गई।
बैठक में यात्री सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, अधोसंरचना विकास, सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाने और नई ट्रेन सेवाओं की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई। समिति के सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए, जिनमें प्रमुख थे – अतिरिक्त ट्रेन ठहराव, स्टेशनों का उन्नयन, तथा नई ट्रेनों की शुरुआत।
DRM श्री मनीष कुमार गुप्ता ने आश्वासन दिया कि समिति द्वारा दिए गए सभी सुझावों पर प्राथमिकता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मालदा मंडल यात्रियों की संतुष्टि और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और हितधारकों के साथ संवाद को सतत बनाए रखेगा।
उन्होंने कहा कि मंडल रेल प्रबंधन टीम यात्री सेवा को सुरक्षित, समयबद्ध और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी इसी दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।