
सुल्तानगंज, भागलपुर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में देश-विदेश से उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भागलपुर प्रशासन की सतर्कता और तत्परता लगातार बनी हुई है। लाखों कांवरिया रोजाना उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्नान कर 105 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा पर बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी स्वयं सड़क पर उतरकर व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
डीएम ने सुल्तानगंज के विभिन्न गंगा घाटों से लेकर जिले में पड़ने वाले पूरे 14 किलोमीटर कांवड़ पथ का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धाँधी बेलाड़ी, जर्मन हैंगर, रेन शेल्टर और शौचालयों समेत अन्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत का आकलन किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कांवड़ यात्रियों से सीधे संवाद करते हुए व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया और 10 में से अंक देने को कहा। श्रद्धालुओं ने प्रशासन की तैयारियों से संतुष्ट होकर 10 में से 10 अंक दिए। इस सकारात्मक प्रतिक्रिया पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से श्रावणी मेला शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो रहा है।