
भागलपुर, बरारी घाट | जीवन जागृति सोसाइटी के पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. अजय कुमार सिंह का बरारी गंगा घाट पर नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और समाजसेवियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान पुष्पमालाओं और तालियों की गड़गड़ाहट से डॉ. सिंह का भव्य स्वागत किया गया।
डॉ. अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गंगा में डूबने की घटनाओं पर चिंता जताई और आमजन को इससे बचाव के लिए जागरूक किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि डूबने की स्थिति में तत्काल क्या करना चाहिए और कैसे सही तकनीक के माध्यम से किसी की जान बचाई जा सकती है।
उन्होंने CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) तकनीक का लाइव प्रशिक्षण दिया, जिसमें बताया कि यदि किसी व्यक्ति की सांसें रुक जाएं, तो प्रारंभिक उपचार के जरिए उसे कैसे जीवनदान दिया जा सकता है। इस दौरान प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अत्यंत उपयोगी बताया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गंगा घाट पर स्नान या जल क्रीड़ा के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से लोगों को बचाना और समय रहते जीवनरक्षक तकनीकों से परिचित कराना था।
अंत में उपस्थित लोगों ने डॉ. अजय कुमार सिंह के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में जीवन जागृति सोसाइटी आगे भी जनहित में सार्थक कार्य करती रहेगी।