
मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर चौक के पास आयोजित कार्यक्रम में प्रगति यात्रा के तहत 574.16 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना सहित कई जन-कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों से भी संवाद किया।
बड़ी परियोजनाएं, मजबूत आधारभूत संरचना
मुख्यमंत्री द्वारा जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें सड़क, पुल-पुलिया, रेलवे ओवरब्रिज, पेंशन वितरण केंद्र, पंचायत भवन और ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाएं शामिल हैं। प्रमुख योजनाओं में शामिल हैं:
- बंदी ढाला से समसपुर तक सड़क निर्माण – ₹44.76 करोड़
- बंदी ढाला से वाजिदपुर नहर तक चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य – ₹89.77 करोड़
- बिहार-नीमाचंद-कोटी पथ का कार्य – ₹52.56 करोड़
- रामपुर-अंतराल महादेव स्थान से सरसुन घाट तक आरसीसी पुल – ₹174.24 करोड़
125 यूनिट फ्री बिजली योजना पर जोर
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा का जिक्र करते हुए कहा कि गरीबों को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। उन्होंने मौके पर मौजूद लाभार्थियों से पूछा कि क्या उन्हें योजना का लाभ मिल रहा है और अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसका लाभ सुनिश्चित किया जाए।
हेल्पलाइन, वृद्धावस्था पेंशन और शादी अनुदान योजनाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि हेल्पलाइन 1100 नंबर शुरू कर दी गई है, जहां लोग अपनी समस्याएं दर्ज करवा सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धजन, दिव्यांगजन, और गरीब परिवारों को दी जाने वाली सहायता राशि का भी उल्लेख किया।
- वृद्धावस्था पेंशन में 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह
- दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल
- अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि
स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक मजबूती
मुख्यमंत्री ने 5642 स्वयं सहायता समूहों को 105 करोड़ रुपये, 201 समूहों को 2.11 करोड़ रुपये का सामूहिक चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति सशक्त करने के लिए स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार पर विशेष ध्यान
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों के इलाज, शिक्षा और रोज़गार पर विशेष ध्यान दे रही है। मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी और स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार को सरकार की प्राथमिकता बताया। उन्होंने यह भी कहा कि “हमारी पूरी कोशिश है कि लोगों की जिंदगी में बदलाव आए, आत्मनिर्भरता बढ़े और समाज में समानता स्थापित हो।”
राज्य निर्माण विभाग और पुल निर्माण निगम की योजनाएं शामिल
शिलान्यास की गई योजनाओं में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम और पथ निर्माण विभाग की तीन-तीन योजनाएं तथा ग्रामीण कार्य विभाग की एक योजना शामिल है। इनमें मुजफ्फरपुर-बायपास के निर्माण के लिए 16.87 करोड़ रुपये, और अन्य विकास कार्यों को शामिल किया गया है।