
भागलपुर: नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के हालात पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और पूर्व प्रत्याशी अमर कुशवाहा ने गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने वर्तमान राजद विधायक अशरफ अली सिद्दीकी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि नाथनगर 15 साल पीछे चला गया है और यहां विकास नाम की कोई चीज़ नहीं बची है।
अमर कुशवाहा ने कहा,
“नाथनगर विधानसभा आज भी बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यह क्षेत्र हर साल बाढ़ की चपेट में आता है, लेकिन राहत और मुआवज़ा सिर्फ कागज़ों तक सीमित रहता है। पीड़ितों को कोई लाभ नहीं मिलता। राजद विधायक ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर वर्षों से क्षेत्र की उपेक्षा की है।”
लोजपा नेता ने जनता से आह्वान किया कि वे आगामी चुनाव में एक ‘रिटायर्ड’ और निष्क्रिय विधायक को घर बैठाएं और किसी ऐसे उम्मीदवार को चुनें जो विकास की गारंटी दे सके।
कुशवाहा ने आरोप लगाया कि बाढ़ राहत कार्यों में भी भ्रष्टाचार चरम पर है और क्षेत्रीय जनता को लूट और उपेक्षा के अलावा कुछ नहीं मिला।
“अब वक्त आ गया है कि नाथनगर की जनता जागे और ऐसे जनप्रतिनिधियों को बाहर का रास्ता दिखाए जो सिर्फ नाम के विधायक हैं। जनता को चाहिए कि वो विकासवादी सोच वाले उम्मीदवारों का समर्थन करे।”
– अमर कुशवाहा, लोजपा (रामविलास) नेता
नाथनगर के कई इलाकों में स्थानीय लोगों ने भी कुशवाहा की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि क्षेत्र की हालत वर्षों से जस की तस बनी हुई है।