
भागलपुर: भागलपुर जिला प्रशासन ने लंबित जन शिकायतों के त्वरित निष्पादन को लेकर समीक्षा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की। इस दौरान विभिन्न विभागों में लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिले में कुल 97 जन शिकायतें लंबित हैं। जिन विभागों में ये शिकायतें लंबित हैं, उनमें स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बियाडा, विद्युत विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग नवगछिया, कृषि, ईपीएफओ, गाड़ा, आवास बोर्ड, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, नगर निगम, भवन निर्माण विभाग, टीएमबीयू, जिला पंचायती राज कार्यालय, आदि शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का निपटारा 01 अगस्त 2025 (शुक्रवार) तक हर हाल में किया जाए। उन्होंने RTPS मामलों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई, खासकर शाहकुंड, बिहपुर, इस्माइलपुर, खरिक और कहलगांव प्रखंडों में, जहां इनकी संख्या अपेक्षाकृत अधिक है।
पुलिस विभाग में भी बड़ी संख्या में आवेदन लंबित होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, भागलपुर और पुलिस अधीक्षक, नवगछिया को पत्र भेजने के निर्देश दिए गए ताकि मामलों के त्वरित निष्पादन को गति मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों की मेहनत से विगत माह भागलपुर जिला जन शिकायत निवारण कार्य में राज्य में प्रथम स्थान पर रहा, जिसे आगे भी बनाए रखने की आवश्यकता है।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।