
पटना: झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया के पास कांवरियों से भरी एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हृदयविदारक दुर्घटना को अत्यंत दुखद बताया।
मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹2-2 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वह उन्हें इस दुख की घड़ी में धैर्य और सहनशक्ति प्रदान करें।