
भागलपुर: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर युवा एकता सामाजिक संगठन द्वारा शनिवार शाम तिलकामांझी चौक पर वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं और प्रबुद्ध नागरिकों ने मोमबत्तियां जलाकर देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम संध्या 6:30 बजे शुरू हुआ, जिसमें तिलकामांझी स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा,
“यह दिन हमारे सैनिकों की बहादुरी, बलिदान और पराक्रम को याद करने का दिन है। देश सेवा सबसे बड़ा धर्म है और युवाओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।”
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संगठन के महामंत्री वीरेंद्र कुमार, निशांत कुमार, आशीष पांडेय, अंकित पांडेय, सचिव विपुल मिश्रा, विश्वजीत तिवारी, शोक कुमार, हरेंद्र कुमार, युवा नेता अभिषेक कुमार, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद आसिफ, महेंद्र पासवान, गुलशन कुमार, विभूति कश्यप, अमिताभ सिंह, अशोक सिंह, हरमन सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना और शहीदों के त्याग को जन-जन तक पहुंचाना था। कैंडल मार्च के माध्यम से लोगों ने यह संदेश दिया कि देश के लिए जान कुर्बान करने वाले सैनिक कभी भुलाए नहीं जा सकते।