
भागलपुर: भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा थानेदार पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना खरमनचक इलाके की है, जहां विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परवत्ती मोहल्ले निवासी अक्षय कुमार ने पुलिस पर बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया है।
फोन पर बात कर रहा था, तभी आई पुलिस
अक्षय के अनुसार, वह अपने ससुराल जा रहा था और रास्ते में खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के आवास के पास बाइक खड़ी कर ससुरालवालों से फोन पर बात कर रहा था। तभी जोगसर थाना की पुलिस पहुंची और उसे बाइक हटाने को कहा। बात बढ़ी और कथित तौर पर पुलिस ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी।
10 मिनट तक चला हंगामा
चश्मदीदों के मुताबिक, मौके पर करीब 10 मिनट तक हंगामा होता रहा। पुलिसकर्मियों और युवक के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हुई और बाद में अक्षय कुमार को थाने ले जाया गया।
परिजनों ने भी लगाए आरोप
पीड़ित के भाई सुमित कुमार ने भी पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने कॉलर पकड़कर अक्षय की पिटाई की। परिवार का कहना है कि युवक को बिना किसी ठोस वजह के जबरन थाने ले जाया गया।
थानेदार ने किया आरोपों से इनकार
वहीं दूसरी ओर, जोगसर थाने के प्रभारी कृष्णानंद कुमार ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि युवक नशे की हालत में था और पुलिसकर्मियों से उलझने के बाद बाइक लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। इसी कारण उसे थाने लाया गया।
जांच की मांग, मामला गरमाया
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों के बीच भी चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोगों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि सच सामने आ सके। वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर बहस छिड़ गई है।