
भागलपुर: भागलपुर की धरती से एक बार फिर बेटियों ने खेल के मैदान में जिले का नाम रोशन करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। ईकरा क़मर और रुद्राणी रानी (छात्रा: इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल) का चयन 9वीं इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो 25 से 27 जुलाई तक कोलकाता के नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित होने जा रही है।
इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार से लगभग 50 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे, जिनमें से भागलपुर से जिला कराटे संघ के तत्वावधान में चयनित खिलाड़ियों में ईकरा क़मर, रुद्राणी रानी और आदिबा प्रमुख हैं।
खास बात यह है कि इन खिलाड़ियों के साथ भागलपुर के ही इंटरनेशनल कराटे कोच शिहान मोहम्मद मसीउल ओला भी प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी खिलाड़ी एवं कोच कोलकाता के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर भागलपुर कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष शिहान मसीउल ओला, सचिव मनीष कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष बाल्मीकि कुमार, इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल डा. जिनत प्रवीन, नाथनगर विधायक अशरफ सिद्दीकी और भागलपुर के कई मीडियाकर्मियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
शिहान मसीउल ओला ने बताया कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी और उन्होंने उम्मीद जताई कि भागलपुर के खिलाड़ी देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।