
भागलपुर: भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने 21 जुलाई को लोकसभा में दो अहम तारांकित प्रश्नों के माध्यम से बिहार के उच्च शिक्षा क्षेत्र के विकास पर सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।
प्रश्न संख्या 32 के तहत, सांसद ने केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त उद्यम में बिहार में नए शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना पर जानकारी मांगी। इसके उत्तर में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकान्त मजूमदार ने बताया कि विगत छह वर्षों (2019–2024) के दौरान बिहार में किसी नए मॉडल डिग्री कॉलेज को मंजूरी नहीं दी गई है। हालांकि, रूसा 2.0 के तहत 2018 में अररिया, कटिहार, पूर्णिया और गया जिलों में चार मॉडल डिग्री कॉलेजों को 12 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी दी गई थी, जिनमें से पूर्णिया कॉलेज का कार्य पूर्ण हो चुका है।
प्रश्न संख्या 223 के तहत, सांसद श्री मंडल ने कहलगांव स्थित प्रस्तावित विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की प्रगति, भूमि अधिग्रहण, वित्तीय स्वीकृति और डीपीआर की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी।
उत्तर में शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि वर्ष 2024 में बिहार सरकार ने कहलगांव के मलकपुर और अंतिचक में कुल 205.05 एकड़ भूमि की पेशकश की थी, जिसे मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि अब तक भूमि का अधिग्रहण नहीं हुआ है। स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, दिल्ली द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है, लेकिन इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। चूँकि विश्वविद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया अभी प्रारंभिक चरण में है, अब तक कोई निधि जारी नहीं की गई है।
सांसद मंडल ने सरकार से अनुरोध किया कि ऐतिहासिक और बौद्धिक धरोहर विक्रमशिला की गरिमा के अनुरूप विश्वविद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।