
भागलपुर: विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत मतदाता सूची में दर्ज ASD (Absent, Shifted, Dead) यानी अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृतक मतदाताओं के डाटा का पुनः सत्यापन किया जाएगा। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (EROs) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई समीक्षा बैठक में गणना प्रपत्र संग्रहण एवं अपलोड कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के ERO से कार्य की स्थिति की जानकारी ली गई।
प्रमुख निर्देश:
- ASD डाटा का पुनः सत्यापन नगर क्षेत्र में BLO, BLA, वार्ड पार्षद और सहायक कर्मियों द्वारा किया जाएगा।
- ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य BLO, BLA, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका व अन्य सहायक कर्मियों के सहयोग से मतदान केंद्र वार बैठक के माध्यम से संपन्न होगा।
- पूर्व में भी BLO द्वारा ASD सूची का सत्यापन किया गया था, जिसे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराया गया था ताकि वे अपने BLA से पुनः सत्यापन करवा सकें।
बैठक में नगर आयुक्त श्री शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता श्री जतिन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री निलेश कुमार, नोडल पदाधिकारी सुश्री अंकिता कुमारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नवगछिया और कहलगांव अनुमंडलों से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
यह पहल आगामी चुनावों में मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।