
भागलपुर: भागलपुर समाहरणालय में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण विभागों की समग्र समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य फोकस आपदा प्रबंधन, भू-अर्जन, बाढ़ से बचाव, स्वच्छता अभियान, सड़क मरम्मत और जनशिकायतों के त्वरित समाधान पर रहा।
बैठक में बताया गया कि जिले में नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। 12 एसडीआरएफ टीम, 22 हजार पॉलिथीन सीट, 171 शरण स्थल, 166 सामुदायिक किचन, तथा 128 निजी नावों को चिन्हित किया गया है। बिंद टोली में तटबंध सुरक्षा हेतु स्टील शीट की दीवार लगाई गई है।
जिलाधिकारी ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों की निगरानी, 100 बच्चों के लिए अतिरिक्त लाइफ जैकेट, और स्लोप खाली कराने जैसे निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग को तटबंधों के खतरनाक बिंदुओं की पहचान कर कार्रवाई करने को कहा गया।
इसके अलावा, भूमि अधिग्रहण कार्य, भोलानाथ पुल और बौंसी आरओबी जैसे परियोजनाओं की स्थिति पर भी चर्चा की गई। रेलवे से संबंधित 18 में से 15 भूखंडों का अधिग्रहण पूर्ण हो चुका है।
आरटीपीएस पोर्टल पर भागलपुर जिला पहले स्थान पर पहुंचने के लिए आईटी प्रबंधक श्रीमती पूनम कुमारी को बधाई दी गई। विकास शाखा द्वारा स्वच्छता अभियान, डोर-टू-डोर कचरा उठाव, और मनरेगा योजनाओं की स्थिति से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
नवगछिया जीरोमाइल तक सड़क मरम्मत को 48 घंटे में पूरा करने, विक्रमशिला पुल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और उसे आई-ट्रिपल-सीसीसी से जोड़ने के निर्देश दिए गए।
बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे और सभी को दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।