
भागलपुर/सुल्तानगंज: श्रावण मास का पावन महीना जहाँ एक ओर शिवभक्ति की अनुभूति कराता है, वहीं दूसरी ओर सामाजिक सेवा के अनुपम उदाहरण भी देखने को मिलते हैं। ऐसे ही एक प्रेरणादायक पहल की शुरुआत मीना देवी फाउंडेशन ने की है, जिसने सुल्तानगंज से देवघर तक कांवड़ मार्ग पर निशुल्क लंगर सेवा शुरू की है। यह सेवा पूरे श्रावण मास तक जारी रहेगी।
माँ की स्मृति में सेवा का संकल्प
मीना देवी फाउंडेशन की स्थापना अध्यक्ष निशांत सिंह ने अपनी दिवंगत माता श्रीमती मीना देवी की स्मृति में की थी। उनका कहना है:
“श्रद्धालुओं की सेवा करना मेरे लिए माँ की इच्छा को पूरा करने जैसा है। सावन में शिवभक्तों की सेवा ही सच्ची भक्ति है।”
प्रत्येक दिन सैकड़ों कांवड़ियों को मिल रहा ताजा और सात्विक भोजन
लंबी और कठिन कांवड़ यात्रा में यह लंगर सेवा श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत सहायक बन रही है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों शिवभक्तों को गर्म, ताजा व सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। भोजन की गुणवत्ता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है, जिससे हर भक्त को घर जैसा स्नेह और सम्मान महसूस हो।
युवा कार्यकर्ताओं का समर्पण बना सेवा की रीढ़
इस सेवा कार्य को सफल बनाने में कई समर्पित युवा स्वयंसेवक दिन-रात लगे हुए हैं। रवीश सिंह, सिकंदर कुमार, अंकित कुमार, नीरज सिंह, नवनीत कुमार जैसे दर्जनों कार्यकर्ता भोजन बनाने, परोसने और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का लगातार ध्यान रख रहे हैं।
सेवा ही शिव भक्ति का मार्ग है – निशांत सिंह
फाउंडेशन के अध्यक्ष निशांत सिंह ने बताया कि—
“यह सेवा कार्य मेरे लिए एक आध्यात्मिक यात्रा है। बाबा भोलेनाथ की कृपा से हम हर साल इसे और व्यापक बनाना चाहते हैं। हमारी माँ की यही शिक्षा रही है – जब भी अवसर मिले, सेवा करो।”