
भागलपुर: भागलपुर जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत जेल रोड स्थित सुमृत मंडल कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को एक दुकानदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सिकंदर यादव के रूप में हुई है, जो विगत कई वर्षों से उसी कॉम्प्लेक्स में दुकान चला रहे थे।
मकान मालिक की प्रताड़ना को बताया गया कारण
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, सिकंदर यादव पिछले कई महीनों से मानसिक तनाव में थे। वे अक्सर बताते थे कि कॉम्प्लेक्स के मालिक सुमित मंडल द्वारा लगातार किराया बढ़ाने का दबाव डाला जा रहा था।
दुकानदारों का आरोप है कि एग्रीमेंट के बावजूद किराया न बढ़ाने पर मकान मालिक द्वारा शटर में ताला मार देना या ताले में फेवीक्विक भर देना आम बात हो गई थी।
सिकंदर यादव ने कई बार अपने करीबियों और अन्य दुकानदारों से कहा था कि वह इस मानसिक प्रताड़ना से बेहद परेशान हैं और इसी तनाव का असर उनकी तबीयत पर भी पड़ रहा है।
वर्षों से कर रहे थे व्यापार
कॉम्प्लेक्स में दुकान चला रहे अन्य व्यापारियों के मुताबिक सिकंदर यादव करीब 30 वर्षों से यहां व्यापार कर रहे थे और सभी के साथ उनका व्यवहार सौहार्दपूर्ण था। उनकी मृत्यु के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
दुकानदारों ने सामूहिक रूप से दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
प्रशासन से न्याय की मांग
व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि सिकंदर यादव की मौत के पीछे की परिस्थितियों की गंभीरता से जांच की जाए और यदि मानसिक प्रताड़ना जैसी कोई बात सामने आती है तो संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाए।