
भागलपुर: राज्य स्तरीय स्वच्छता रैंकिंग 2024-25 में भागलपुर नगर निगम ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। नगर निगम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को लेकर गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भागलपुर की महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने की।
नगर निगम की टीम, सफाईकर्मियों और नागरिकों का योगदान
प्रेस वार्ता में महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने कहा कि अब तक भागलपुर की स्वच्छता रैंकिंग अपेक्षाकृत काफी नीचे रही थी, लेकिन नगर निगम की टीम, सफाईकर्मियों की कड़ी मेहनत और नागरिकों के सक्रिय सहयोग से यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल की जा सकी है।
उन्होंने इसे केवल एक रैंक नहीं, बल्कि भागलपुर के स्वच्छ और सुंदर भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।
पहला स्थान लक्ष्य, विशेष अभियान होंगे शुरू
महापौर ने बताया कि नगर निगम का अगला लक्ष्य राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करना है। इसके लिए जल्द ही विशेष स्वच्छता अभियान और जन-जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे ताकि नागरिकों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता और सहभागिता और अधिक बढ़ाई जा सके।
नागरिकों से सहयोग की अपील
महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने भागलपुर के सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान निरंतर देते रहें। उन्होंने कहा,
“यदि नागरिकों का सहयोग यूं ही बना रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब भागलपुर न केवल राज्य में, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी एक आदर्श और स्वच्छ शहर के रूप में पहचाना जाएगा।”