
भागलपुर: विधानसभा चुनावों की पूर्व तैयारियों के तहत भागलपुर जिला प्रशासन ने बुधवार को ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर (EDC) का उद्घाटन किया। इस सेंटर का शुभारंभ जिला पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में फीता काटकर किया।
यह केंद्र आगामी चुनाव की घोषणा तक नियमित रूप से कार्यरत रहेगा। इसका उद्देश्य आम जनता को ईवीएम और वीवीपैट के कार्यप्रणाली से अवगत कराना तथा पारदर्शी और जागरूक चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में लोगों की सहभागिता और विश्वास बढ़ाने के लिए इस तरह के केंद्रों की भूमिका अहम है।
ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर की सुरक्षा के लिए तीन शिफ्टों में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही डीएम ने इस पहल का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
उद्घाटन समारोह के दौरान उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) विकास कुमार समेत कई अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।