
भागलपुर: भागलपुर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से बिहार राज्य सीनियर और जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 के विजेता खिलाड़ियों को एक भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम हबीबपुर स्थित एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
इस वर्ष के राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भागलपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का नाम पूरे बिहार में रोशन किया है। इसके अलावा 23 वर्षीय महिला एथलीट और 18 एवं 14 वर्ष की बालिकाओं ने उपविजेता रहकर भागलपुर को गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जेड हसन ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उत्साह को बढ़ाया। इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शिशुपाल भारती समेत कई पदाधिकारी, कोच और खिलाड़ी मौजूद थे।
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा पहली बार खिलाड़ियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया, जो जिले में खेल और खिलाड़ियों को समर्पित एक नई सकारात्मक परंपरा की शुरुआत मानी जा रही है।