
भागलपुर: भागलपुर की महिलाओं के लिए एक और सौंदर्य उपहार के रूप में बुधवार को मारवाड़ी टोला में ‘रागा ब्यूटी क्लीनिक एंड हेयर स्पा’ का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर क्लीनिक की प्रोपराइटर रजनी सिंह, आर्यन सिंह और आर्या सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस आधुनिक ब्यूटी सेंटर का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। क्लीनिक की संचालिका रजनी सिंह ने बताया कि यह क्लीनिक विशेष रूप से महिलाओं की सौंदर्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जहाँ हेयर स्पा, स्किन ट्रीटमेंट, मेकअप, फेशियल, ब्राइडल केयर जैसी तमाम आधुनिक सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा, “अब भागलपुर की महिलाओं को उच्च स्तरीय ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। रागा ब्यूटी क्लीनिक में प्रशिक्षित स्टाफ और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के माध्यम से बेहतरीन सेवाएं प्रदान की जाएंगी।”
क्लीनिक के उद्घाटन से स्थानीय महिलाओं में खुशी की लहर है और यह ब्यूटी सेंटर आने वाले समय में शहर की सौंदर्य सेवा की दुनिया में एक नया आयाम स्थापित करेगा।