
सुल्तानगंज/भागलपुर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 के पांचवें दिन अजगैबीनाथ धाम, सुल्तानगंज से भक्ति और आस्था का अद्वितीय नज़ारा देखने को मिला। सोमवार देर रात से शुरू हुई रिमझिम बारिश मंगलवार को दिनभर रुक-रुक कर जारी रही, जिसने कांवरियों की श्रद्धा में और अधिक उमंग भर दी।
देश के कोने-कोने और पड़ोसी राज्यों से आए लाखों शिवभक्तों ने सुल्तानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगाजल से भरी कांवर लेकर उन्होंने पंडा-पुजारियों से जल संकल्प लिया और बोल बम, हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारों के साथ बाबा वैद्यनाथ धाम (देवघर) के लिए कूच किया।
गंगा तट से लेकर कांवरिया पथ तक हर ओर शिवभक्ति का उत्सव दिखाई दे रहा है। कांवरियों में उत्साह, ऊर्जा और भक्ति का भाव देखते ही बनता है। बारिश की फुहारों ने कांवरियों के जोश में और भी उत्साह भर दिया। भक्तगण नाचते-गाते, झूमते हुए भक्ति रस में सराबोर होकर पवित्र कांवरिया पथ पर आगे बढ़ते जा रहे हैं।
श्रावणी मेले की यह छटा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का भी अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करती है।