
पटना: बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग में अब विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज आर० झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल का शिलान्यास किया। उन्होंने भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर शिलापट्ट का अनावरण किया।
इस अस्पताल का निर्माण जन-निजी भागीदारी (PPP मॉडल) के तहत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल की 48 वर्षों की यात्रा पर आधारित एक लघु फिल्म भी मुख्यमंत्री को दिखाई गई।
क्या होगा खास इस अस्पताल में?
- अस्पताल भवन का निर्माण कार्य दिसंबर 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।
- भवन में अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित नेत्र जांच मशीनें, आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, और रोगियों व चिकित्सकों के लिए विशेष सुविधाएं होंगी।
- प्रबंधन द्वारा प्रस्तुत की गई योजना में इस अस्पताल को अतिविशिष्ट (सुपर स्पेशलिटी) केंद्र के रूप में विकसित करने की बात कही गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान:
“राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता रही है। यह नेत्र अस्पताल लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा, जिससे उन्हें इलाज के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।”
अतिथियों की उपस्थिति:
इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे:
- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा
- जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी
- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
- विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत
- मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार
- जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम.,
- वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा
- एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे l