
Bhagalpur News: नवगछिया पुलिस जिला के खरीक बाजार में सोमवार को एक पुराने जमीन विवाद ने खतरनाक रूप धारण कर लिया, जब विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक दर्जी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित मोहम्मद सरफुद्दीन, जो पेशे से दर्जी हैं, पर उनके पड़ोसी परवेज ने चाकू से हमला किया। हमले में सरफुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित के परिजन मोहम्मद साबिर ने बताया कि सरफुद्दीन और परवेज के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।
घटना के वक्त परवेज अपने साथी अरशद के साथ मौके पर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले अरशद ने सरफुद्दीन की कनपटी पर हथियार तान दिया और फिर परवेज ने चाकू से गला रेतने की कोशिश की। जब वह असफल रहा, तो उसने सरफुद्दीन की नाक काट दी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।
घायल सरफुद्दीन को तत्काल गंभीर हालत में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही खरीक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी परवेज और अरशद फरार हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना ने स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है।