
भागलपुर: आपात स्थिति में मानवीय संवेदना और त्वरित प्रतिक्रिया का परिचय देते हुए भागलपुर निवासी निकेत कुमार सिंहा को “आपदा फरिश्ता सम्मान” से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें जीवन जागृति सोसाइटी द्वारा एक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) तकनीक के माध्यम से बचाने के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह में सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने निकेत को सम्मान पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट करते हुए कहा,
“सड़क दुर्घटना के समय घबराने के बजाय यदि हम सीपीआर जैसे जीवन रक्षक तकनीकों का प्रयोग करें, तो कई कीमती जानें बचाई जा सकती हैं।”
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि सीपीआर प्रशिक्षण को अपनाएं और आपात स्थिति में मानव सेवा के वाहक बनें।
सम्मान प्राप्त करने के बाद निकेत कुमार सिंहा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा,
“मेरे लिए यह सम्मान गर्व का विषय है। मैंने यह तकनीक डॉ. अजय सर से सीखी थी और उसका उपयोग कर किसी की जान बचा सका – यह मेरे जीवन का सबसे भावुक और प्रेरणादायक क्षण था।”
इस अवसर पर उपस्थित डॉ. कृष्णा सिंह ने निकेत की सराहना करते हुए कहा,
“ऐसे युवाओं की पहल समाज को नई दिशा देती है। अगर और लोग इस तरह सामने आएं तो हम आपदा के समय कई जिंदगियां बचा सकते हैं।”
जीवन जागृति सोसाइटी की यह पहल न केवल समाज में आपदा प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि यह आम नागरिकों को ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर’ के रूप में तैयार करने की प्रेरणा भी देती है।