
भागलपुर/कटोरिया: इंसानी रिश्ते जब जमीन के टुकड़े से कमजोर हो जाएं, तो नतीजे खौफनाक होते हैं। झारखंड के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत रखलिया डीह गांव में महज 4 फीट जमीन के लिए हुए पारिवारिक विवाद में एक सगे भाई ने अपने ही परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुई 60 वर्षीय अरुणा देवी की इलाज के दौरान भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।
घटना की जानकारी देते हुए मृतका के बेटे रमाकांत शर्मा ने बताया कि वह बाहर काम करता है और लौटते समय अपनी मां अरुणा देवी से मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान उसका छोटा भाई घर की बाउंड्री घेर रहा था, जिसे लेकर विवाद बढ़ा। तभी चाचा जगत नारायण शर्मा और चचेरे भाइयों ने मिलकर कुल्हाड़ी, खंती और दाव से हमला कर दिया। इस हमले में रमाकांत के माता-पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए तुरंत भागलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां अरुणा देवी ने दम तोड़ दिया। रमाकांत का कहना है कि सरकारी अस्पताल की व्यवस्था अत्यंत खराब होने के कारण उसके पिता और भाई को वापस झारखंड के निजी अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
बाइट — रमाकांत शर्मा, मृतका का पुत्र:
“मां से फोन पर बात कर रहा था, तभी देखता हूं कि मेरे चाचा और उनके लड़के कुल्हाड़ी लेकर मेरे मां-बाप और भाई को मारने लगे। ये सब 4 फीट जमीन के लिए हुआ। हमने कभी सोचा नहीं था कि भाई ही इस हद तक जाएंगे।”
यह घटना एक बार फिर इस बात की गवाही देती है कि जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए भी रिश्तों की नींव किस तरह दरक जाती है और खूनी संघर्ष की परिणति जान गंवाने तक पहुंच जाती है।