
सुल्तानगंज (भागलपुर): श्रावणी मेला को लेकर इस बार सुल्तानगंज में ऐतिहासिक पहल की गई है। पहली बार भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। सावन माह के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर जलाभिषेक के लिए निकलने वाले लाखों कांवड़ियों को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा तैयार की गई है।
यह टेंट सिटी खास तौर पर उन कांवड़ियों के लिए है जो लंबी दूरी तय कर सुल्तानगंज पहुंचते हैं और विश्राम की आवश्यकता महसूस करते हैं। यहां निशुल्क ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल, नियमित साफ-सफाई, बिजली आपूर्ति और प्राथमिक उपचार केंद्र जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, टेंट सिटी का उद्देश्य कांवड़ियों को सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित विश्राम स्थल प्रदान करना है, जिससे उनकी यात्रा और भी सहज और श्रद्धामय हो सके।
श्रद्धालुओं ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे जिला प्रशासन की एक सकारात्मक और जनहितकारी पहल बताया है। टेंट सिटी की निगरानी एवं संचालन के लिए विशेष टीम भी नियुक्त की गई है, ताकि कोई असुविधा न हो।