
सहरसा: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सहरसा जिले के पतरघट अंचल कार्यालय से सीओ राकेश कुमार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि पीड़ित कैलाश यादव अपनी बहन द्रोपदी देवी के नाम 61.98 डिसमिल जमीन का दाखिल-खारिज करवाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया और अंचलाधिकारी राकेश कुमार से संपर्क साधा। आरोप है कि सीओ ने इसके एवज में 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी और रकम कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को देने का निर्देश दिया।
शिकायत मिलने के बाद निगरानी ब्यूरो के सब-इंस्पेक्टर मनिकांत सिंह ने शिकायत की सत्यता की पुष्टि की और इसके बाद एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम ने कार्यालय में ही दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध निगरानी ब्यूरो की सतत पहल का हिस्सा है।