
Bhagalpur News: भागलपुर के पटल बाबू रोड स्थित अशोका ग्रैंड होटल में रोटरी विक्रमशिला एवं रोटरी विक्रमशिला पिंक क्लब का संयुक्त स्थापना समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ रोटेरियन मृदुला घोष द्वारा गणेश वंदना से हुआ, जिसने पूरे समारोह को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
इस मौके पर चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन प्रवीन सिंह, उप जिलापाल रोटेरियन राम बिनोद सिंह, डॉ. वर्षा सिन्हा और डॉ. प्रसून कुमार का पारंपरिक स्वागत अंगवस्त्र, पौधा और रोटरी लेपल पिन से किया गया। 2024-25 के अध्यक्ष बिजय आनंद और बबीता साह ने अपने कार्यकाल का रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सभी सदस्यों का आभार जताया और उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
समारोह में रोटरी विक्रमशिला के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रोटेरियन सानी ने संभाली, जबकि विक्रमशिला पिंक क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन सुधा पांडे बनीं। दोनों को रोटरी कॉलर पहनाकर विधिवत रूप से पदभार सौंपा गया। उप जिलापाल राम बिनोद सिंह ने रोटरी का 4-वे टेस्ट पढ़ा और नव-निर्वाचित अध्यक्षों, सचिवों और अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
नई योजनाओं की झलक:
अध्यक्ष सुधा पांडे ने 2025-26 सत्र के लिए कई नवाचारपूर्ण योजनाओं की घोषणा की, जिनमें प्रमुख हैं –
- हरित भविष्य अभियान: हर सदस्य द्वारा 10 पेड़ लगाना
- एक क्लब – एक स्कूल के तहत शिक्षा एवं डिजिटल साक्षरता
- जल स्वावलंबन मिशन: वर्षा जल संचयन
- वरिष्ठ नागरिक सेवा योजना
- महिला सशक्तिकरण एवं हुनर आधारित प्रशिक्षण
- निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
- 15% सदस्य वृद्धि और युवा मेंटरशिप प्रोग्राम
इस मौके पर रोटरी विक्रमशिला में सोनू जैसवाल और दीपक साह, तथा विक्रमशिला पिंक क्लब में सिमरन सिंह, सीमा कुमारी और भक्ति को लेपल पिन पहनाकर सदस्यता दिलाई गई।
तीन पीढ़ियों का अद्भुत संगम:
इस समारोह की खास बात यह रही कि रोटरी विक्रमशिला के चार्टर अध्यक्ष प्रवीन सिंह, उनके बेटे रोटेरियन सानी (नव निर्वाचित अध्यक्ष), और उनके पोते विहान (2 वर्षीय) — तीनों पीढ़ियों ने एक साथ रोटरी की सदस्यता और भूमिका निभाई। विहान को पॉल हैरिस फेलोशिप (PHF) से सम्मानित किया गया, जो कि भागलपुर के रोटरी इतिहास में एक उल्लेखनीय पल बन गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन बिजय आनंद ने किया और समापन वक्तव्य चार्टर अध्यक्ष चन्दना चौधरी ने दिया। उन्होंने कहा –
“रोटरी एक विचार है – सेवा से समाज बदलने का। आइए, हम सब मिलकर इस विचार को साकार करें – मजबूत संगठन, स्थायी सेवा और उज्ज्वल भविष्य के लिए।”
उपस्थित गणमान्य:
कार्यक्रम में रोटेरियन किरण गोस्वामी, गायत्री सिंह, चन्दना चौधरी, अंजना प्रकाश, रीना कुमारी, रोशनी शर्मा, कमला साहू, अर्चना साहा, रंजीता जैसवाल, शालिनी, अमित आनंद, प्रशांत बैनर्जी, राजेश साह समेत बड़ी संख्या में रोटरी सदस्य मौजूद रहे।