
बिहार के भागलपुर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को समीक्षा भवन, भागलपुर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर डीएम ने जानकारी दी कि अब तक 55% पुनरीक्षण कार्य संपन्न हो चुका है। वहीं, 15% फॉर्म की प्रविष्टि इलेक्ट्रोरल फॉर्मेट में की जा चुकी है। डॉ. चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, जिले के नागरिकों को मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी देने और किसी भी प्रकार की भ्रांति को दूर करने के उद्देश्य से यह जागरूकता रथ चलाया गया है।
डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा:
“मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन को लेकर जनता में पूरी स्पष्टता होनी चाहिए। इसीलिए यह रथ गांव-गांव जाकर लोगों को जानकारी देगा और जागरूक करेगा।“
जागरूकता रथ पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले, प्रचार सामग्रियां और सूचना बोर्ड लगे हुए हैं, जो लोगों को मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे। साथ ही बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से संपर्क और फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया भी इसमें समझाई जाएगी।
इस पहल का उद्देश्य जिले के प्रत्येक पात्र नागरिक तक निर्वाचन से जुड़ी जानकारी पहुंचाना है, ताकि कोई भी मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रह जाए।