
सुल्तानगंज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। सोमवार को रेल एसपी रमण कुमार चौधरी ने सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन परिसर में राजकीय थाना का विधिवत उद्घाटन किया।
रेल एसपी ने फीता काट कर थाने का उद्घाटन किया और मौके पर मौजूद मीडिया से बातचीत में बताया कि श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह थाना स्थापित किया गया है, ताकि यात्रियों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराई जा सके।
बेहतर सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी
रेल एसपी रमण कुमार चौधरी ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान हर साल लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंचते हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना अत्यंत आवश्यक था। उन्होंने बताया कि इस बार कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
उपस्थित रहे अधिकारी
इस अवसर पर रेल डीएसपी मनीष यादव, स्टेशन मास्टर गिरीश कुमार, साथ ही आरपीएफ व जीआरपीएफ के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने स्टेशन परिसर और नए थाने का निरीक्षण भी किया और यात्री सुविधाओं की समीक्षा की।