
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित सुधी मुखिया चौक पर शुक्रवार देर शाम छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प और चाकूबाजी तक पहुंच गया। घटना में मोहम्मद इमरान के दो बेटे मोहम्मद शरीफ और मोहम्मद शफीक, तथा मोहम्मद एजाज की पत्नी नूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर चाकू और लाठी-डंडों से हमला किया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही हबीबपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार रावत दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को काबू में लिया। घायलों को तत्काल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और हमलावरों की पहचान के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे पुलिस ने जांच में शामिल कर लिया है। वीडियो फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।