
सुबह मछली खरीदकर लौट रहे व्यक्ति से लूट, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। स्वतंत्र झा नामक व्यक्ति से दो अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर ₹10,000 नगद और एक मोबाइल फोन लूट लिया।
घटना सुबह लगभग 8 बजे की है, जब स्वतंत्र झा अपने घर से मछली लाने के लिए निकले थे। मछली खरीदने के बाद जब वे पुरैनी के रास्ते से घर लौट रहे थे, तभी छोटी नदी के पास मोड़ पर दो बदमाशों ने उन्हें रोका। पहले उन्होंने झांसा देते हुए खीरीरिबांध की दिशा पूछी, और जब स्वतंत्र झा ने जवाब दिया तो एक ने पिस्तौल तान दी, जबकि दूसरे ने धमकाते हुए उनके पास से नकद राशि और मोबाइल छीन लिया।
इतना ही नहीं, बदमाशों ने पीड़ित की बाइक की चाभी भी छीनकर फेंक दी, जिससे वह पीछा न कर सके। इसके बाद दोनों पुरैनी की ओर फरार हो गए।
पीड़ित स्वतंत्र झा ने तत्काल इस घटना की जानकारी जगदीशपुर थाना को दी और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर प्रयास तेज कर दिए हैं।
पुलिस के लिए चुनौती बनी खुली लूट
दिनदहाड़े हथियार के बल पर हुई यह लूट पुलिस प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बनकर सामने आई है। स्थानीय लोग इस वारदात से दहशत में हैं और क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।