
भागलपुर जिले में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान को प्रभावी और जनसहभागिता से भरपूर बनाने के उद्देश्य से जीविका दीदियों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की गई है। वे अब घर-घर जाकर लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, सुधार करवाने तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देने का कार्य करेंगी।
इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडों में जीविका संकुल स्तरीय संघों (सीएलएफ) के माध्यम से जीविका दीदियों और सामुदायिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण में उन्हें मतदाता नामांकन के लिए आवश्यक फॉर्म भरने की प्रक्रिया, दस्तावेज संलग्न करने के नियम तथा बीएलओ ऐप के माध्यम से डेटा अपलोड की जानकारी दी गई।
इस्माईपुर प्रखंड स्थित “नारी संघर्ष” सीएलएफ में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी इस्माईपुर एवं जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने उपस्थित जीविका कैडरों को मतदाता पुनरीक्षण अभियान की महत्ता समझाई और उन्हें जिम्मेदारी से कार्य करने का आग्रह किया।
इसी तरह कहलगांव, बिहपुर, सबौर समेत सभी प्रखंडों में भी प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए हैं। अब प्रशिक्षित जीविका दीदियाँ 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक चलने वाले घर-घर सर्वेक्षण अभियान में सहभागी बनकर मतदाताओं को जागरूक करेंगी, जिससे पात्र मतदाताओं का नाम सही रूप से सूची में जोड़ा जा सके।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश के अनुरूप चल रहे इस विशेष अभियान के तहत 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावे और आपत्तियाँ ली जाएंगी, जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा।
यह अभियान मतदाता जागरूकता और समावेशी लोकतंत्र की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसमें जीविका दीदियों की भूमिका जन-जन तक लोकतांत्रिक अधिकारों को पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगी।