
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने और इसकी गति बढ़ाने को लेकर आज समीक्षा भवन, भागलपुर में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की।
बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, एनसीसी, एनएसएस, जीविका, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बीएलओ को मिलेगा बहु-स्तरीय सहयोग
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने मैदानी कर्मियों को प्रशिक्षण देकर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की गणना पत्र संग्रहण प्रक्रिया में सहयोग करें।
- विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता, कम्युनिटी मोबिलाइज़र, महिला पर्यवेक्षिका, शिक्षा विभाग के वॉलंटियर्स को गणना पत्र से संबंधित जानकारी देकर उन्हें सहयोगी के रूप में लगाया जाएगा।
- प्रशिक्षित कर्मी आगे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे ताकि प्रक्रिया में गति लाई जा सके।
डिजिटल निगरानी और संचार प्रणाली का सुझाव
जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रवार वॉलिंटियर्स के ग्रुप बनाने और उनका व्हाट्सएप ग्रुप बीएलओ स्तर पर गठित करने का निर्देश दिया। इस ग्रुप में बीएलओ सुपरवाइजर भी शामिल रहेंगे, जिससे काम की निगरानी और तत्काल संवाद संभव हो सकेगा।
एनसीसी और एनएसएस को भी जोड़ा गया
बैठक में 47 बिहार एनसीसी के कर्नल राणा और तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार को गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में जन-जागरूकता फैलाने में सक्रिय सहयोग करने का अनुरोध किया गया।
दियारा और महादलित टोलों पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि महादलित और दियारा क्षेत्रों में निवास एवं जाति प्रमाण पत्र के लिए विशेष टीमें गठित की जाएं। साक्ष्य के अभाव में पात्र व्यक्तियों को प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था की जाए, परंतु पूरी जांच के बाद ही प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए।
2003 की मतदाता सूची के संदर्भ में दिशा-निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नामित व्यक्तियों को साक्ष्य प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी मतदाता को ईपिक नंबर नहीं मालूम है, तो वे मतदान केंद्र का भाग संख्या और अपने नाम का क्रम संख्या अंकित करके प्रमाणित कर सकते हैं।
प्रमुख उपस्थित अधिकारी:
उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार सहित सभी प्रमुख विभागीय अधिकारी बैठक में मौजूद थे।